Opening Hours: 8AM to 7PM. Open all days

092155 12300

घोषणाएँ

रास कला मंच के बारे में और अधिक जानने के लिए देखें

घोषणाएँ


सर्पदमन सभागार (योजना का विवरण)


सफीदों शहर का ऐतिहासिक नाम सर्पदमन है जोकि महाभारत काल में एक प्रसिद्ध कहानी के विवरण पर आधारित है । सफीदों, कुरुक्षेत्र में हुए महाभारत युद्ध के 48 कोस के क्षेत्र में भी आता है । रास कला मंच, सफीदों अपने स्टुडियो थियेटर का नामकरण सफीदों के ऐतिहासिक नाम सर्पदमन के नाम से सभागार बनाने की योजना है ।

सर्पदमन सभागार पक्की नहर जोकि 55 फूट की पटरी पर स्थित रास कला मंच, सफीदों की 75 फूट चौड़ी व 150 फूट लंबी (1210 गज़) दो कनाल जमीन पर बनाया जाएगा । सर्पदमन सभागार एक पेर्सोनियम थियेटर की तरह बनाया जाएगा, जिसमें लगभग 300 दर्शक रंगमंच की प्रस्तुतियों का आनंद उठा पाएंगे । इसके मंच की लंबाई 40 फूट और गहराई 32 फूट होगी । यह सभागार पूरी तरह वातानुकूलित होगा । सर्पदमन सभागार में महिला व पुरुष कलाकारों के लिए अलग-अलग ग्रीन रूम होंगे, जो पूरी तरह वातानुकूलित होंगे, जिसमें अलग-अलग शौचालय व मेक-अप की सुविधा होगी । सर्पदमन के मंच के नीचे 48X30 का एक हॉल होगा जिसकी ऊंचाई 12 फूट होगी, जिसमें रास कला मंच के नाटकों की वेषभूषा, सेट, हस्त सामग्री व नाटकों से जुड़ी अन्य सामग्री रखने का प्रावधान है । इस सभागार की चौड़ाई 50 फूट और लंबाई 90 फूट होगी व इसकी ऊंचाई 22 फूट होगी । सर्पदमन सभागार में प्रकाश व्यवस्था व ध्वनि व्यवस्था के लिए मंच के बिलकुल ठीक सामने एक अलग से कमरा होगा जहां से रंगमंच से जुड़ी किसी भी प्रस्तुति के लिए प्रकाश व ध्वनि व्यवस्था की जाएगी । यह कमरा पूरी तरह वातानुकूलित रहेगा ।

सर्पदमन सभागार के प्रांगण में एक ऑफिस, टिकट खिड़की, दर्शकों के (महिला व पुरुष) लिए अलग-अलग पर्याप्त शौचालय बनाए जाएंगे । इस पूरे सभागार की 24 घंटे सुरक्षा के लिए चौकीदार नियुक्त किए जाएंगे । दर्शकों के लिए सभागार से बाहर वर्षा व धूप से बचने के लिए बैठने की व्यवस्था की जाएगी । इस सभागार के प्रांगण में दर्शकों के दो पहिया वाहन व कार के लिए पार्किंग सुविधा भी उपलब्ध करवाई जाएगी । नाटक के सेट व अन्य सामान लाने के लिए मंच तक 14 फूट चौड़ी एक सड़क रखी जाएगी ताकि कलाकारों को किसी प्रकार की असुविधा ना हो । कलाकारों के लिए एक अलग से खाना खाने के लिए एक बड़ा कमरा बनाया जाएगा और लगभग 30 कलाकारो के लिए रात को ठहरने की व्यवस्था की जाएगी । इसमें महिला और पुरुष कलाकारों के ठहरने का अलग से प्रावधान होगा । इसमें 7 कमरे अलग से मेहमान कलाकारों और रास रंगमंडल के कलाकारों के लिए आमंत्रित किए जाने वाले विशिष्ट मेहमान कलाकारों के लिए आरक्षित होंगे । सर्पदमन सभागार रंगमंच के लिए जरूरी सभी लाइट्स, ध्वनि व इससे जुड़े सभी यंत्रों से सुसज्जित होगा । इसके लिए जरूरी ध्वनि रहित जरनेटर का भी प्रबंध किया जाएगा । इस सभागार के प्रांगण और ग्रीन रूम में सफाई के लिए जगह-जगह कूड़ादान रखें जाएंगे । इसके अतिरिक्त दो सफाई कर्मचारी इसकी सफाई के लिए 8 घंटे प्रतिदिन व रंगमंच की प्रस्तुतियों के दौरान ड्यूटी पर रहेंगे ।


रास रंग सम्मान


रास रंग सम्मान को थियेटर में उत्कृष्ठ कार्य के लिए राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर के प्रसिद्ध कलाकारों को विभिन्न क्षेत्रों उनकी कलात्मक गतिविधियों के अंतर्गत सम्मानित किया जाता है ।
ये पुरस्कार 2010 से दो रंग सम्मान के साथ शुरू किए गए और वर्तमान में 9 रास रंग सम्मान से कलाकारों को सम्मानित किया जाता है । सम्मान प्राप्तकर्ता को उत्कृष्ठता प्रमाण पत्र के साथ शाल व 11,000/- रुपए के नकद पुरस्कार से भी सम्मानित किया जाता है ।
रास रंग सम्मान को महान थियेटर हस्तियाँ हबीब तनवीर, पंडित लख्मी चंद, पंडित सत्यदेव दुबे, पृथ्वीराज कपूर, निर्मल पांडे, स्वदेश दीपक, राममेहर मलिक, ज़ोहरा सहगल और ओम पूरी की स्मृति में सम्मानित किया जाता है जो थियेटर के क्षेत्र में उत्कृष्ठता के चरम शिखर पर पहुँच गए और आगामी पीढ़ी के लिए एक प्रेरणा स्त्रोत बन गए ।

अगर आप लेखक, अभिनेता या फिर मंच से जुड़ी किसी भी विधा को व्यक्त करना चाहते हैं तो उसके लिए रंगमंच पर प्रस्तुति देना अति आवश्यक है । जिसके लिए मंच, कलाकार व दर्शकों का होना अनिवार्य है । इन सबके बिना किसी भी मंचीय प्रस्तुति की कल्पना करना भी व्यर्थ है ।

View in English