Opening Hours: 8AM to 7PM. Open all days

092155 12300

निर्देशक की कलम से

रास कला मंच के बारे में और अधिक जानने के लिए देखें

निर्देशक की कलम से


रंगमंच कला सीखने और रंगमंचीय प्रस्तुतियों का मंचन करने के लिए सही व उचित स्थान रास कला मंच सफीदों में आपका स्वागत है ।

वैश्वीकरण और आधुनिकीकरण की दुनिया में रंगमंच एक नए रचनात्मक क्षितिज पर पहुँच गया है । यह प्रभावी तरीके से तनावपूर्ण समकालीन मुद्धों से निपटने का बेहतरीन तरीका है। रास कला मंच, सफीदों अपनी कलात्मक रचना के साथ रंगमंच के क्षेत्र में उत्कृष्टता के शिखर को प्राप्त करने के लिए प्रयासरत है ।

रास कला मंच, सफीदों एक पूर्णकालिक आवासीय रंगमंडल है । यह हरियाणा मे भारत सरकार द्वारा पंजीकृत एक गैर-लाभकारी संगठन है । यह कला संस्कृति और साहित्य के प्रति उत्साही कलाकारों को एक समग्र माहौल प्रदान करते हुए समाज में रंगमंच की गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए समर्पित है । यह विभिन्न संबन्धित कलाओं पर प्रशिक्षण कक्षाएं प्रदान करता है । बदलते परिदृश्य में यह प्राचीन रंगमंच कला को व्यक्त करने का एक सशक्त माध्यम है ।

रास कला मंच सफीदों के कलाकारों व इससे जुड़े सभी सदस्यों का उद्देश्य रंगमंच के माध्यम से कला, शिक्षा व समाज कल्याण के लिए कार्य करना है ।

रवि मोहन
अध्यक्ष व रंगगुरु
रास कला मंच, सफीदों

अगर आप लेखक, अभिनेता या फिर मंच से जुड़ी किसी भी विधा को व्यक्त करना चाहते हैं तो उसके लिए रंगमंच पर प्रस्तुति देना अति आवश्यक है । जिसके लिए मंच, कलाकार व दर्शकों का होना अनिवार्य है । इन सबके बिना किसी भी मंचीय प्रस्तुति की कल्पना करना भी व्यर्थ है ।

View in English