लक्ष्य और दूरदर्शिता
• थियेटर कला को बढ़ावा देने के प्रति केन्द्रित ।
• प्रदर्शन कला को बढ़ावा देने के लिए उत्साही ।
• व्यवसायिक गुणवत्ता से पूर्ण रंगमंच प्रस्तुतियों वाला थियेटर प्रदान करना ।
• चिरस्थायी अनुभवों से कलाकारों को सशक्त करना ।
• कलाकारों को कलात्मक कौशल से समृद्ध करना ।
• थिएटर कार्यशालाओं और शिविरों का आयोजन करना ।
• संबद्ध कलाओं के माध्यम से कलात्मक, रचनात्मकता को उभारना ।
• पौराणिक, काल्पनिक और यथार्थवादी नाटकों में विशेषज्ञता ।
• रंगमंच के माध्यम से शिक्षा व समाज कल्याण के क्षेत्र में रचनात्मक कार्य करना ।
Hours of visiting
-
Mon - Wed
8:00 Am to 7:00 Pm
- Book Us Now
-
Thu - Sun
8:00 Am to 7:00 Pm
- 092155 12300
अगर आप लेखक, अभिनेता या फिर मंच से जुड़ी किसी भी विधा को व्यक्त करना चाहते हैं तो उसके लिए रंगमंच पर प्रस्तुति देना अति आवश्यक है । जिसके लिए मंच, कलाकार व दर्शकों का होना अनिवार्य है । इन सबके बिना किसी भी मंचीय प्रस्तुति की कल्पना करना भी व्यर्थ है ।