छात्रवृति
रास कला मंच सफीदों रंगमंच के क्षेत्र में कार्य कर रहा है । इसका मुख्य उद्देश्य भारतीय नाटककारों के साथ-साथ विदेशी नाटककारों के नाटकों पर काम करना है । रास कला मंच अपने नाट्यदल में रंगमंडल के कलाकारों के साथ-साथ स्कूल, महाविद्यालय व विश्वविद्यालयों में पढ़ रहे विद्यार्थियों के साथ काम करना भी है । जो विद्यार्थी व्यवसायिक रंगमंच से जुड़ना व रंगमंच की सेवा करना चाहते हैं उनके लिए रास कला मंच सत्र 2018-19 के लिए 6 छात्रवृतियाँ दे रहा है । जिसमें चार पुरुष कलाकार व दो महिला कलाकार शामिल हैं । जो भी उभरता हुआ कलाकार इन छात्रवृतियों को लेना चाहता है । उसके लिए नियम इस प्रकार हैं :-
1. शैक्षणिक योग्यता कम से कम 10+2 होनी चाहिए ।
2. रंगमंच के क्षेत्र में थोड़ा बहुत अनुभव होना चाहिए ।
3. यह छात्रवृति कम से कम एक वर्ष के लिए होगी और इसकी अधिकतम सीमा दो वर्ष होगी ।
4. रास कला मंच की तरफ से छात्रवृति प्राप्त करने वाले के लिए रंगमंच की शिक्षा के साथ-साथ उसका खाना-पीना व रहने की सुविधा निशुल्क होगी ।
5. छात्रवृति पाने वाले छात्र को एक वर्ष का अनुबंधित बॉन्ड 100 रुपए के स्टांप पेपर पर भर कर देना होगा ।
6. यदि कोई भी छात्र, छात्रवृति वर्ष के दौरान छोड़कर जाएगा उसे 60 हजार रुपए का चैक रास कला मंच, सफीदों के नाम से देना होगा ।
7. छात्रवृति समाप्त होने पर छात्र को उसका प्रमाण पत्र भी रास कला मंच सफीदों की तरफ से दिया जाएगा ।
अगर आप लेखक, अभिनेता या फिर मंच से जुड़ी किसी भी विधा को व्यक्त करना चाहते हैं तो उसके लिए रंगमंच पर प्रस्तुति देना अति आवश्यक है । जिसके लिए मंच, कलाकार व दर्शकों का होना अनिवार्य है । इन सबके बिना किसी भी मंचीय प्रस्तुति की कल्पना करना भी व्यर्थ है ।