Opening Hours: 8AM to 7PM. Open all days

092155 12300

लेखकों के बारे में

लेखकों के बारे में - रास कला मंच

लेखकों के बारे में


सुभाष शर्मा जी

सुभाष शर्मा का जन्म 1948 हरियाणा के करनाल ज़िले मे घरोंडा नाम के एक छोटे से कस्बे मे हुआ । हरियाणा सरकार के बिज़ली विभाग से 2006 मे ये प्रथम श्रेणी अधिकारी के रूप मे रिटायर हुए । गीतकार के रूप मे इन्होने अपनी शुरुआत केवल 14 वर्ष की आयु ( 1962 ) मे ही कर दी थी । आपकी विशेष रुचि देश-भक्ति और देशहीत मे लिखने की रही है । बाद मे आपने फिल्मों व एल्बमों के लिए भी लिखना शुरू किया । इनके द्वारा लिखे गए गीत बॉलीवुड के विभिन्न गायकों व गायिकाओं ने गाये । उन्मे से प्रमुख है, सुरेश वाडेकर, सोनू निगम, विनोद सहगल, महेन्द्र कपूर, शान, जावेद अली व सुनिधि चौहान, सपना अवस्थी और मधु श्री, इत्यादि शामिल है ।

आपने रामानन्द सागर द्वारा बनाई गये रामायण सिरियल का हरियाणवी मे अनुवाद हरियाणा न्यूज़ चैनल के लिए किया । आपने तहलका चैनल के गीत सुरीले बोल सुरीले , कहानी एक गाँव की के शीर्षक गीत भी लिखे है । हरियाणा सरकार के नंबर वन हरियाणा शीर्षक के नाम से लगभग 85 विज्ञापनो का लेखन आपने किया है । आपने “ नशे की मार ” फिल्म के गीत, कहानी पटकथा और संवाद लिखे । आप द्वारा लिखी गयी फिल्म “ सनम फिर मिलेंगे ” निर्माणाधीन है ।

आपने रास कला मंच व कई महाविधालयों व विश्वविधालयों की नाट्य प्रस्तुतियो के लिए गीत लिखे । उन्मे से मुख्य तौर पर अक्स तमाशा , नागमंडल , सूर्य की अंतिम किरण से सूर्य की पहली किरण तक , सुगंधी , हीर रांझा , और चंदू भाई नाटक करते है के गीत शामिल है ।

अगर आप लेखक, अभिनेता या फिर मंच से जुड़ी किसी भी विधा को व्यक्त करना चाहते हैं तो उसके लिए रंगमंच पर प्रस्तुति देना अति आवश्यक है । जिसके लिए मंच, कलाकार व दर्शकों का होना अनिवार्य है । इन सबके बिना किसी भी मंचीय प्रस्तुति की कल्पना करना भी व्यर्थ है ।

View in English